Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा हरिजन बिरादरी का नवनिर्वाचित बीडीसी

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा हरिजन बिरादरी का नवनिर्वाचित बीडीसी

साहब क्या हरिजन बिरादरी का होना कही गुनाह तो नहीं

नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा हरिजन बिरादरी के बीडीसी को किया जाता है प्रताड़ित

फतेहपुर उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद जीते हुए प्रत्याशिय जहां एक ओर जश्न मनाने में जुटे हुए हैं और अपने समर्थकों का धन्यवाद अदा करने से कहीं पीछे नहीं हट रहे हैं वहीं फतेहपुर जनपद के बहुवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़पुर में नवनिर्वाचित प्रधान सिद्ध नाथ तिवारी के परिवार के ही समर्थक उनके विपक्ष में खड़े प्रधान के समर्थकों को पीटने का काम बखूबी कर रहे हैं वही ग्राम सभा पहाड़पुर के ही रहने वाले मनीराम रैदास को बीते दिन प्रधान के समर्थकों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए वहीं हरिजन बिरादरी होने के कारण उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि नवनिर्वाचित प्रधान के विपक्ष में खड़े प्रधान पद के प्रत्याशी के साथ चुनावी सभा में उसने खुलकर साथ दिया था और प्रधान पद के उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव के साथ मिलकर चुनावी जनसभा में जाकर चुनाव प्रचार करने का कार्य किया वही मनीराम रैदास ने बताया कि वर्तमान समय में बीडीसी प्रत्याशी पद पर नवनियुक्त चुना गया है और बीडीसी पद प्रत्याशी नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थक की हार होने के कारण प्रधान द्वारा आए दिन किसी न किसी मामले से हरिजन बिरादरी के लोगों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जाता है और आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लात भूतों की बरसात की जाती है वही बीडीसी पद पर नवनिर्वाचित सदस्य ने गाजीपुर थाना अध्यक्ष को एक तहरीर देते हुए बताया कि नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा आए दिन धमकियां दी जाती हैं और अभी 4 दिन पूर्व में हरिजन बिरादरी होने के कारण नवनिर्वाचित प्रधान ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने समर्थकों से दिनदहाड़े मारपीट की घटना को अंजाम दिया वही नवनियुक्त बीडीसी मारपीट की घटना समेत sc-st का मुकदमा नवनिर्वाचित प्रधान व उनके समर्थकों के ऊपर पंजीकृत कराया है वही नवनिर्वाचित डीडीसी प्रत्याशी ने बताया कि ब्राह्मण जाति का नवनिर्वाचित प्रधान होने से हरिजन बिरादरी के लोगों पर अपनी दबंगई कायम करना चाहता है और खुलेआम यह है चेतावनी देता है की तुमने हमारे विपक्ष में खड़े प्रत्याशी के साथ चुनावी दौरान प्रचार प्रसार क्यों किया एक बार पूछना उचित नहीं समझा यदि गांव में रहना है तो दबकर रहना पड़ेगा अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो 5 वर्ष की प्रधानी में तुम्हें बीडीसी का काम नहीं करने दूंगा इस घटना से ग्राम सभा पहाड़पुर के हरिजन बिरादरी ओं में रोष व्याप्त है और अब देखना यह है कि क्या नवनियुक्त प्रधान के ऊपर व उनके समर्थकों के ऊपर पुलिस प्रशासन का हंटर चलेगा या फिर मामला हवा-हवाई साबित कर दिया जाएगा

Crime24hours/समाचार सम्पादक आलोक कुमार केशरवानी

error: Content is protected !!